14 अप्रैल 2011

-मनोहर चमोली 'मनु' manuchamoli@gmail.com
-----------
आखिर क्यों सर्वशक्तिमान भगवानों [ ? ? ? ] को पशुओं की सवारी की आवश्यकता पड़ी, जबकी वे तो अपनी दिव्यशक्तियों से पलभर में कहीं भी आ-जा सकते हैं? क्यों हर भगवान के साथ कोई पशु जुड़ा हुआ है ? ? ? ?

13 अप्रैल 2011

-मनोहर चमोली 'मनु' manuchamoli@gmail.com -------नई क्लास, नई किताबें, नया स्कूल- - नये सत्र के आते ही बच्चे खुश हो जाया करते थे... आज वो उत्साह नही दीखता. या बदल गया होगा, जो मुझे नही दिख रहा होगा...आप क्या कहते हैं.....?

अपनी बात..

---------आज के बच्चे ज्यादा जिद्दी हो रहें हैं.ऐसा अधिकतर उनके माता-पिता कहते हैं. बाल स्वभाव किन कारणों से बदल रहा है.?? ऐसा तो नहीं कि बच्चों का जिद्दी-क्रोधी होने में माता-पिता की ही अहम् भूमिका हो. ?

vichar

----------'हम सब भारत के ऋणी हैं, उसने हमें गिनना सिखाया है, इसके बिना दुनिया का कोई अविष्कार नहीं हो सकता था.' -अल्बर्ट आइन्स्टीन.