10 मार्च 2012

अच्छा नहीं किया।

तुमने अपना रस्ता बदला अच्छा नहीं किया। उस पे अपना लहज़ा बदला अच्छा नहीं किया। मैं तेरा हूं बस तेरा ही, कल तक कहा तूने, लेकिन आज मुकर गया अच्छा नहीं किया। छोड़ के यारी यारों की, तू तो संभल गया। हमको यूं ही छोड़ दिया अच्छा नहीं किया। मैं तो समझा मेरा वास्ता सूरज तुझ से है। तू जा बादलों में छिपा अच्छा नहीं किया। पका हुआ फल तो नीचे गिर ही जाता है। तूने उसको मार गिराया अच्छा नहीं किया। हम तो हाथ में लिए गुलाल खड़े ही रह गए, तुमने ही मुंह फेर लिया अच्छा नहीं किया।.. -मनोहर चमोली ‘मनु’ .....02.02.2012

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ तक आएँ हैं तो दो शब्द लिख भी दीजिएगा। क्या पता आपके दो शब्द मेरे लिए प्रकाश पुंज बने। क्या पता आपकी सलाह मुझे सही राह दिखाए. मेरा लिखना और आप से जुड़ना सार्थक हो जाए। आभार! मित्रों धन्यवाद।