30 नव॰ 2014

मस्ती की पाठशाला बाल कहानी का नाट्य रुपान्तर

कक्षा 5 की सहायक पुस्तक के लिए मेरी कहानी का नाट्य रूपान्तर !
 मिली सूचना के मुताबिक दिल्ली के पब्लिक स्कूलों के लिए यह किताब तैयार हुई है।

किताब में क्रम कुछ इस प्रकार है-

1-रिमझिम-कविता-शेरजंग गर्ग

2-दोस्ती का कर्ज़-कहानी-ईशान गुप्ता

3-मस्ती की पाठशाला-नाटक-मनोहर चमोली ‘मनु’

4-भारतीय महीनों की कहानी-ज्ञान विज्ञान-गुणाकर मुले

5-मकड़ी का निराला जाला-प्राणी जगत-जगदीप सक्सेना

6-किस्सा शरारत का-कहानी- सूर्यबाला

7-इतनी बात-कविता-कृष्ण शलभ

8-दूसरी तसवीर-कहानी-उषा यादव

9-कब मिलेगी आजादी-संस्मरण-दीनदयाल शर्मा

10-आरवरदीप-कहानी-रेनू सैनी

11-मुवक्किल साथी बन गए-संस्मरण-महात्मा गांधी

12-फटे कुरते का गीत-कविता-दामोदर अग्रवाल

13-किताबें-कविता-श्याम सुशील

4 टिप्‍पणियां:

यहाँ तक आएँ हैं तो दो शब्द लिख भी दीजिएगा। क्या पता आपके दो शब्द मेरे लिए प्रकाश पुंज बने। क्या पता आपकी सलाह मुझे सही राह दिखाए. मेरा लिखना और आप से जुड़ना सार्थक हो जाए। आभार! मित्रों धन्यवाद।